Meerabai Jayanti 2021: Krishna की परम भक्त Meerabai की जयंती, ऐसा था जीवन | वनइंडिया हिंदी

2021-10-20 3

A lot of festivals and special days are falling in the month of October and one such event is the birth anniversary of Mirabai. She was a Hindu poet-saint and an ardent devotee of Lord Krishna. Today is the birth anniversary of Meera Bai (Meerabai Jayanti 2021). Every year the festival of Meera Bai's birth anniversary is celebrated on the Sharad Purnima of Ashwin month. This time Mirabai Jayanti falls on Wednesday, October 20.

आज मीरा बाई की जयंती (Meerabai Jayanti 2021) है। हर साल अश्विन मास की शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के दिन मीरा बाई (Meera Bai) की जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस बार मीराबाई जयंती आज 20 अक्टूबर, बुधवार के दिन पड़ी है. मीराबाई हिंदू कवि-संत और भगवान कृष्ण (Lord Krishna) की अनन्य भक्त थीं. भक्ति का दूसरा नाम मीराबाई कहा जाये तो गलत नहीं होगा। भगवान कृष्ण की भक्ति में खोई मीराबाई भक्तों के लिए एक आदर्श है। मीराबाई बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में लीं थी। उन्होंने अपने पूरे जीवन में भगवान कृष्ण की भक्ति की है। मीराबाई का सब कुछ कृष्ण के लिए समर्पित था ।


#MeerabaiJayanti #Meera #sharadpurnima

Free Traffic Exchange

Videos similaires